विदिशा की टीम रही विजेता भोपाल की टीम उपविजेता,

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

Khategaon….

विदिशा की टीम रही विजेता भोपाल की टीम उपविजेता,

देर रात्रि को विजेता उपविजेता टीम को पुरस्कार वितरित किए

खातेगांव। राज्य स्तरीय डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का समापन रात्रि 2:00 बजे हुआ
समापन में मुख्य अतिथि विधायक आशीष शर्मा, लक्ष्मी नारायण पप्पू गोरा, नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र चौधरी, भाजपा मंडल अध्यक्ष ललित गुर्जर, सुनील यादव नगर कांग्रेस अध्यक्ष ,रमेश चंद तिवारी सहित अनेक पूर्व खिलाड़ी एवं जनप्रतिनिधि मंचा सीन थे । यंग स्पोर्ट्स क्लब के खिलाड़ियों ने अतिथियों का स्वागत किया। स्वर्गीय विमल व्यास सब इंस्पेक्टर की स्मृति में यंग स्पोर्ट्स वॉलीबॉल क्लब खातेगांव के तत्वाधान में राज्य स्तरीय डायरेक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का दो दिवसीय आयोजन खातेगांव नगर के शासकीय मिडिल स्कूल मैदान पुलिस थाने के सामने पर आयोजित किया गया आयोजन में 28 टीम ने भाग लिया। यंग स्पोर्ट्स क्लब के अध्यक्ष मुर्तुजा हुसैन,संयोजक प्रमोद बोहरे, राजेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रतियोगिता का शुभारभ 3 को विधायक आशीष शर्मा एवं क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में किया जहां अतिथियों ने दोनों ही टीम के खिलाड़ियों से परिचय किया समापन रात्रि दो बजे हुआ।
प्रथम पुरस्कार विजेता विदिशा की टीम रही एवं द्वितीय पुरस्कार महाराणा प्रताप क्लब भोपाल एवं तृतीय पुरस्कार एवं चतुर्थ पुरस्कार संयुक्त विजेता मंदसौर एवं देवास रही
प्रतियोगिता का प्रथम पुरस्कार 15 5,55 रुपए स्वर्गीय अवधि दुबे की स्मृति में अजीत दुबे जिला महामंत्री कांग्रेस खातेगांव द्वारा , द्वितीय पुरस्कार 11111 रुपए मनीष वर्मा सीहोर द्वारा, तृतीय पुरस्कार 7777 रुपए स्वर्गीय जोगेंद्र सिंह भाटीया की स्मृति में यशपाल सिंह टोनी भाटिया बागली के द्वारा , चतुर्थ पुरस्कार 5555 रुपए श्री मोतीलाल यादव की स्मृति में आनंद यादव द्वारा प्रदान किए गये। मुख्य ट्रॉफी स्वर्गीय श्री रामचंद्र तिवारी की स्मृति में राजेश तिवारी कन्नौद द्वारा प्रदान की गई ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *