भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराकर जीत दर्ज की, 3-1 सीरीज़ भारत के नाम।

👇खबर सुनने के लिए प्ले बटन दबाएं

भारत ने साउथ अफ्रीका को 30 रनों से हराकर जीत दर्ज की, 3-1 सीरीज़ भारत के नाम।

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में भारतीय टीम टी20 इंटरनेशनल में शानदार खेल दिखा रही है. भारत ने अब साउथ अफ्रीका को भी टी20 सीरीज में 3-1 से परास्त कर 2025 का बेहतरीन तरीके से समापन किया है.

यह भारत की लगातार आठवीं टी20I सीरीज जीत रही. दिसंबर 2023 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराने के बाद भारत का ये सिलसिला शुरू हुआ था. साथ ही भारत ने अब तक लगातार 14 टी20I सीरीज या टूर्नामेंट ऐसे खेले हैं, जिसमें उसे हार नहीं मिली है. इस शानदार सिलसिले में 2023 एशियन गेम्स, 2024 टी20 वर्ल्ड कप और 2025 एशिया कप जैसी बड़ी प्रतियोगिताएं भी शामिल हैं. भारत को आखिरी बार अगस्त 2023 में टी20 सीरीज में हार मिली थी, जब वेस्टइंडीज ने 3-2 से सीरीज जीती थी.

वहीं दूसरी ओर साउथ अफ्रीका की टी20 क्रिकेट में स्थिति उतनी मजबूत नहीं रही है. जनवरी 2023 से अब तक साउथ अफ्रीका ने 13 द्विपक्षीय टी20 सीरीज़ खेली हैं, जिनमें से वह सिर्फ एक ही सीरीज जीत पाया है. यह जीत उसे दिसंबर 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली थी. खास बात यह है कि साउथ अफ्रीका ने भारत को टी20 द्विपक्षीय सीरीज में आखिरी बार अक्टूबर 2015 में हराया था, यानी पिछले 10 साल से ज्यादा समय से वह भारत को सीरीज में नहीं हरा पाया है.

देखा जाए तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच अब तक कुल 11 द्विपक्षीय टी20 सीरीज खेली जा चुकी हैं. इनमें टीम इंडिया ने 6 सीरीज जीती हैं, जबकि साउथ अफ्रीका को सिर्फ 2 बार जीत नसीब हुई है. वहीं 3 टी20 सीरीज ड्रॉ पर खत्म हुई हैं. खास बात यह है कि भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी बार द्विपक्षीय टी20 सीरीज में हार अक्टूबर 2015 में झेलनी पड़ी थी. इसके बाद से भारतीय टीम ने इस फॉर्मेट में लगातार दबदबा बनाए रखा है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *