Khategaon…..
न्याय सबके लिए एक समान है,,,,,,न्यायाधीश सीता कन्नौजे..

वरिष्ठ नागरिक जन सेवा कल्याण संस्थान परिसर में विधिक साक्षरता सिविल आयोजित,
खातेगांव। न्याय सबके लिए एक समान है हम सबको अपने अधिकार और कर्तव्य को ध्यान में रखना चाहिए। कौन सा कार्य अपराध की श्रेणी में आता है और कौन सा कार्य हमारा कर्तव्य है इसका हमें ज्ञान होना चाहिए। उक्त विचार वरिष्ठ नागरिक जन सेवा कल्याण संस्था खातेगांव द्वारा आयोजित श्री राम कथा परिसर में विधिक साक्षरता शिविर के आयोजन में जिला अपर सत्र न्यायाधीश सीता कन्नौजे ने बड़ी संख्या में उपस्थित जन समूह के बीच व्यक्त करते हुए कहा की
यदि बहु बेटे टाइम से रोटी नहीं देती है तो ऐसे व्यक्ति हमारे यहां पर विधिक सेवा प्राधिकरण में आकर आवेदन दे सकते हैं । हम उनकी समस्या का समाधान म करते हैं । विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से पोक्सो एक्ट में 18 साल से कम उम्र की बच्ची अगर है उसके साथ गलत होता है तो वह 376 का मामला दर्ज कर सकती है और ऐसे कैसो मे केवल सिंगल एक व्यक्ति के बयान होते हैं लड़की के उसमें और गवाह की जरूरत नहीं होती लड़की ने कह दिया कि उसने मेरे साथ ऐसा किया उसका कोई खंडन नहीं होता बहुत कम ऐसा होता है कि कोई डिफेंस पेश कर पाते हैं। 376 के मामले में मिनिमम 20 साल की सजा होती है । अपने बच्चों को समझाएं यह इन चीजों से दूर रहें।
छोटे-छोटे विवादित के विवाद है और आज छोटे-छोटे मेड के विवाद में थोड़ी थोडी जमीन की लड़ाई के लिए सलाखों के पीछे चले जाते हैं किसी को एक झापड़ मार दिया तो उसमें एक वर्ष की सजा है। किसी का मर्डर हो जाता है जीवन बर्बाद हो जाता है। एक दूसरे पर हाथ ना उठाएं आवेश में आकर कोई अपराध नहीं करें कंट्रोल करें अपने आवेश को कहते हैं ना कि गुस्सा आए तो एक गिलास पानी पी लेना । सर्वप्रथम न्यायाधीश सीता कन्नौजे ने भगवान श्री राम का पूजन किया पश्चात संस्था के अध्यक्ष जीपीएस तोमर ने पुष्पहार से स्वागत किया विधिक साक्षरता शिविर में भारतीय मानव अधिकार सहकार ट्रस्ट के राष्ट्रीय नशा मुक्ति अभियान प्रभारी मोहन लाल गुर्जर एवं जीपीएस तोमर भी उपस्थित थे। संचालन सतीश मित्तल ने किया।






