Khategaon…
अंजलि पाटीदार ने 60 वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता…
खातेगांव में ग्राम हतनोरी की अंजलि पाटीदार ने रतलाम में हुई 60वीं राज्य स्तरीय अंतर जिला क्रॉस कंट्री एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता है। इस जीत के बाद खातेगांव पहुंचने पर उनका सम्मान किया गया।
अंजलि पाटीदार ने अंडर-20 आयु वर्ग की 6 किलोमीटर दौड़ में 19 मिनट 2 सेकेंड का समय निकालकर पहला स्थान हासिल किया और स्वर्ण पदक जीता। अंजलि अब नेशनल प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेगी।
खातेगांव पहुंचने पर अंजलि और उनके पिता शैलेन्द्र पाटीदार का नगर परिषद अध्यक्ष सारिका नरेंद्र चौधरी और जैन समाज के प्रतिनिधियों ने सम्मान किया। इस अवसर पर जैन समाज कार्याध्यक्ष निखिल रारा, सुशील काला, संदीप पाटनी, मनोज बज, पुनीत जैन सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
अंजलि ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण पहले उनके पास दौड़ के लिए उपयुक्त जूते नहीं थे। इस वजह से क्षेत्रीय विधायक आशीष शर्मा और जैन समाज के सहयोग से उन्हें एक नामी कंपनी के नए रनिंग शूज मिले, जिनकी कीमत करीब 30 हजार रुपए है। इन जूतों के मिलने के बाद उनके प्रदर्शन में लगभग 2 मिनट का सुधार आया और पैरों के दर्द से भी राहत मिली।
अंजलि ने अपनी सफलता का श्रेय परिवार, विधायक और जैन समाज को देते हुए आभार माना।
श्रवण पंवार खातेगांव…..





