धरम सिंह पटेल मीणा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन समिति के अध्यक्ष मनोनीत….
खातेगांव | मीणा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के अध्यक्ष नियुक्त सोमवार को खातेगांव नगर में आयोजित मीणा समाज की आवश्यक बैठक आयोजित कि गई। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विगत कई वर्षों से खातेगांव मंडी परिसर में आयोजित हो रहे मीणा समाज सामूहिक विवाह सम्मेलन के आगामी आयोजन हेतु धरमसिंह पटेल सीरा,कुमनगांव को अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
बैठक में उपस्थित समाजजनों ने धरमसिंह पटेल (सीरा)के सामाजिक अनुभव एवं समर्पण पर विश्वास जताते हुए उन्हें इस महत्वपूर्ण दायित्व के लिए मनोनीत किया। यह नियुक्ति समाज की एकता, परंपरा और सामूहिक निर्णय की भावना को दर्शाती है।
Post Views: 43





