Dewas….
जिले में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में एसडीएम, एसडीओपी, तहसीलदार एवं थाना प्रभारी भूमि, रास्ता सहित अन्य विवाद संबंधित आवेदकों की एक साथ करेंगे सुनवाई,
जनसुनवाई की मासिक रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय एवं पुलिस अधीक्षक कार्यालय में करेंगे प्रस्तुत,
देवास 5 जनवरी 2026/ जिले में प्रति मंगलवार आयोजित होने वाली जनसुनवाई में भूमि, रास्ता सहित अन्य विवाद संबंधित आवेदकों की पुलिस एवं राजस्व विभाग एक साथ सुनवाई करेंगे । कलेक्टर श्री ऋतुराज सिंह ने निर्देश दिए हैं कि जिले में राजस्व से संबंधित कई प्रकरण जिनमें रास्ता विवाद तथा अन्य भूमि संबंधी मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस एक साथ संयुक्त रूप से जनसुनवाई करें ताकि प्रकरणों का त्वरित एवं सकारात्मक निराकरण किया जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले में प्रति मंगलवार होने वाली जनसुनवाई में संबंधित अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) तथा अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), तहसीलदार एवं थाना प्रभारी को एक साथ संयुक्त रूप से सुनवाई कर तथा प्राप्त आवेदनों का त्वरित एवं सकारात्मक निराकरण करने के निर्देश दिये है। उन्होंने सुनवाई की मासिक रिपोर्ट जिला कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिये है।
प्रति मंगलवार 11 बजे से 1 बजे तक थाना कन्नौद और थाना खातेगांव में एसडीएम और एसडीओपी के समक्ष तहसीलदार और थाना प्रभारी संयुक्त रूप से जनसुनवाई करेंगे साथ ही थाना नेमावर हरण गांव और थाना सतवास में थाना प्रभारी अपने तहसीलदार के साथ थाने पर प्रति मंगलवार 11 से 1 बजे तक जनसुनवाई करेंगे।
जिस भी व्यक्ति को जमीन संबंधी कोई समस्या हो तो समक्ष में लेकर प्रस्तुत हो सकते हैं।





