Khategaon…..
कलोता समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम पटेल का नगर खातेगांव में किया भव्य स्वागत…

खातेगांव। देवास जिले के अंतिम छोर पर मां नर्मदा के तट पर बसे ग्रामीण अंचलों में एवं खातेगांव नगर सहित क्षेत्र में प्रथम आगमन को लेकर
कलोता समाज के वरिष्ठ जनों के मार्गदर्शन में युवाओं के द्वारा विभिन्न स्थानों पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम पटेल के स्वागत सम्मान को लेकर खातेगांव नगर मैं विभिन्न मंचों पर स्वागत द्वार लगाए गए। जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि रोहित लक्ष्मी नारायण बंडावाला ने जानकारी देते हुए बताया कि कलोता समाज के राधेश्याम पटेल राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल भारतीय क्षैत्रिय कलोता समाज का खातेगांव नगर आगमन पर सर्व समाज के विभिन्न मंचों से स्वागत किया गया । खातेगांव नगर के अमृता देवी चौराहे पर मां अमृता देवी को माल्यार्पण किया। पश्चात नगर के अजनास रोड मुख्य बाजार में विभिन्न स्थानों पर पुष्प वर्षा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम पटेल का ऐतिहासिक अभिनंदन किया गया।
बस स्टैंड पर कलोता समाज संगठन के साथ ही नगर में समाज के मंचों से स्वागत व सम्मान किया। रामनिवास पवार पडोदा के निवास पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राधेश्याम पटेल पहुंचे जहां पर परिवार जनों ने उनका नागरिक अभिनंदन किया इस अवसर पर श्री राधेश्याम पटेल ने समाज जनों को एवं गणमान्य नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे समाज में शिक्षा का जो अभाव है उसे खत्म करें बालिका शिक्षा पर समाज को जोर देने की आवश्यकता है हम सबको मिलकर समाज की उन्नति और विकास के लिए शिक्षा के स्तर को और बेहतर बनाना होगा । आज पड़ौदा परिवार की बेटियां डॉक्टर बनी है निश्चित ही समाज के लिए गौरव है हम सबको इसी प्रकार क्षेत्र में समाज में शिक्षा का अलख जगाना होगा ।आज नर्मदा अंचल क्षेत्र में निश्चित ही अद्भुत स्वागत हुआ हम सबको समाज की एकता और अखंडता के लिए कार्य करना है। पूर्व मंडी अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण बंडावाला के नेतृत्व में उनके मार्गदर्शन में यहां अद्भुत स्वागत सम्मान आयोजन वर्षों वर्षों तक याद रखा जाएगा।





